सुपौल। राघोपुर प्रखंड के बायसी काली मंदिर परिसर में काली मेला के अवसर पर स्वच्छ गांव व स्वच्छ त्योहार के तहत सफाई अभियान चलाया। इस दौरान पूजा कमेटी के पदाधिकारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया। इन्होंने कहा कि काली मेला में खासी भीड़ जुट रही है। मेला परिसर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। साफ सफाई रखने से आसपास में शरीर के लिए हानिकारक जीवाणु व विषाणु नहीं पनपते हैं। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है। अधिकतर बीमारी गंदगी से ही फैलती है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि शौचालय का प्रयोग करें। गंदगी नहीं फैलाए। इस मौके पर काली पूजा समिति बायसी के अध्यक्ष पूर्व पंसस तारानंद यादव, सचिव महानंद कुंवर, उपाध्यक्ष अशोक कुंवर व कोषाध्यक्ष चंदन मेहता, संतोष मेहता, समाजसेवी राजकिशोर मेहता उर्फ राजा, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजकुमार पासवान आदि मौजूद थे।
राघोपुर : स्वच्छ गांव व स्वच्छ त्योहार के तहत चलाया गया सफाई अभियान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं