सुपौल। क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत रविवार को प्रखंड के घीवहा पंचायत वार्ड संख्या तीन पहुंचे। जहां उन्होंने अग्नि पीडितों से मिलकर कुशल क्षेम पूछा और राहत प्रदान किया। सांसद के हाथों कंबल, तिरपाल, बाल्टी, सूखा राशन व उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने सरकारी स्तर पर मिलने वाले तत्काल सहायता के रूप में 98 सौ रूपये का चेक राशि भी प्रत्येक परिवार को दिया। मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ, बीडीओ रितेष कुमार सिंह, सीओ उपेंद्र कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई। सांसद श्री कामैत ने पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के मुताबिक हरसंभव सहयोग करने का निर्देश दिया। कहा कि अगलगी ऐसी आपदा है जिसमें बसा बसाया गृहस्थ जीवन कुछ ही मिनटों में बर्बाद हो जाता है। ऐसे में पीड़ित परिवारों को मानवीय मदद व सरकारी सहायता की आस रहती है। घटना पर दुख जताते सांसद ने पैक्स अध्यक्ष इंद्रानंद पाठक से अग्नि पीडितों के बीच तीन दिनो तक भोजन आदि की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि छठ पूजा करने वाले अग्नि पीडित परिवार को पूजा सामग्री सहित अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध करवाई गई। वहीं पीडित परिवारों को भोजन व नास्ता दिया जा रहा है। मालूम हो कि शनिवार की संध्या अचानक आग लगने से दर्जन भर परिवार का आशियाना खाक हो गया। इस घटना में आवासीय घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गए थे। राहत वितरण के दौरान स्थानीय मुखिया गजेंद्र कुमार राम, पैक्स अध्यक्ष इंद्रानंद पाठक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार आनंद, अधिवक्ता मनोज रौशन, पंसस मनोज साह, रामप्रकाश मंडल, विकाश पाठक आदि मौजूद थे।
छातापुर : अग्नि पीड़ितों से मिले सांसद, प्रदान किया राहत सामग्री
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं