सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में मानगंज पूरब वार्ड नंबर 05 ग्रामीण सड़क पर एक बाइक पर सवार दो लोगों को रूकने हेतु इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बाइक छोड़ कर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से दोनों को पकड़ा गया। इसके बाद पकड़े गये दोनों युवक छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा वार्ड नंबर 06 निवासी विवेक कुमार एवं सुशांत कुमार से पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में पकड़े गये युवक की जब जब तलाशी ली गयी तो विवेक कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। वहीं कट्टा को अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। हथियार के संदर्भ में पूछताछ करने पर संतोषजनक जबाब नहीं देने पर हथियार को जब्त कर उक्त दोनों को हिरासत में लिया गया। इस संदर्भ में जदिया थाना कांड संख्या 282/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वहीं दूसरी ओर गोविंदपुर स्थिति बिरंची हाट के समीप सड़क पर बाइक सवार को रूकने हेतु इशारा किया गया। पुलिस बल को देखते ही बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस निगरानी में लिये गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसकी पहचान गोविंदपुर वार्ड नंबर 01 निवासी मो सगीर एवं भागने वाला व्यक्ति की पहचान अररिया जिला अंतर्गत भरगामा पैकपार वार्ड नंबर 02 निवासी मो तेतर के रूप में की गयी। निगरानी में लिये गये मो सगीर की तलाशी लेने पर इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा बाइक के डिक्की से एक चाकू बरामद हुआ। हथियार के संदर्भ में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। तत्पश्चात हथियार एवं अन्य सामान को विधिवत जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ किया गया। इस संदर्भ में जदिया थाना कांड संख्या 283/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं