सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 98 पर किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रबी किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी ने की। चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकारी स्तर पर गेहूं बीज, मसूर बीज, मक्का बीज, राई, सरसों बीज विभिन्न अनुदानित दर पर उपलब्ध है।
उन्होंने किसानों से कहा कि कम लागत पर अधिक पैदावार होगी और किसानों की माली हालत में काफी सुधार होगा। उन्होंने किसानों को अनुदानित दर पर धरती विकास केंद्र पिपराखुर्द से विभिन्न प्रकार के रबी फसल के बीज खरीद करने की बात कही। मौके पर कृषि समन्वयक अनुज कुमार, एटीएम भगवत प्रसाद, सुखदेव पंडित, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, राजेश कुमार, देवेंद्र भारती, श्याम कुमार भारती, चंदन सिंह, वार्ड सदस्य राजेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, कृषक बैजनाथ यादव, जागेश्वरी देवी, रविंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, मणिलाल यादव, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र मुखिया, सिकंदर यादव सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं