Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : डेढ़ करोड़ की लागत से बने मंदिर में आदिनाथ जैन श्वेतांबर भगवान की प्रतिमा में किया गया प्राण प्रतिष्ठा

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गणपतगंज स्थित जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर जैन मंदिर में चल रहे छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बुधवार को समापन किया गया। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बने भव्य मंदिर में आदिनाथ जैन श्वेताम्बर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई। राजस्थान निवासी आचार्य मनोज कुमार बाबुमलजी महाराज द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।


 प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रतिदिन सुबह से देर रात तक पूजा अर्चना कार्यक्रम हुए व दो दिन भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। यह प्राण प्रतिष्ठा समारोह 24 नवंबर को शुरू हुई, जो 29 नवंबर को विधिवत सम्पन्न हुई। सुपौल जिले की यह एकमात्र जैन मंदिर है, जो पूर्ण मंदिर मार्बल से बनी है। जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष उद्योतचंद कोठारी उर्फ बाबला बाबू ने बताया कि करीब 1893 में हरावत स्टेट के जमींदार गणपत सिंह के द्वारा जैन मंदिर का स्थापना कराया गया था। बताया कि करीब 150 वर्ष के बाद प्रतापगंज निवासी नवरत्न पारख एवं पवन पारख के द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। नव निर्मित जीर्णोद्धार मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में सभी कार्यक्रम पारख परिवार के द्वारा ही कराया गया है। बताया कि इस मंदिर में आदिनाथ जैन श्वेतांबर भगवान के अलावे पार्श्वनाथ भगवान, गौतमस्वामी भगवान, पद्मावती जी, दादा गुरुदेव, देवभुमिया जी महाराज की भी मूर्ति स्थापित की गई है। 


बताया कि 2021 में इस मंदिर की नींव रखी गई थी जो अब 2023 के बनकर पूर्ण हुई है। कहा कि इस भव्य मंदिर के निर्माण हेतु गणपतगंज श्री संघ परिवार पारख परिवार का सदा आभारी रहेंगे। इस दौरान गणपतगंज के समस्त जैन परिवार व बिहार समेत अन्य प्रदेशों से आए अतिथियों के साथ सामाजिक बंधु भी शामिल हुए। वहीं प्रशासनिक विधि व्यवस्था को लेकर राघोपुर पुलिस शुरू से लेकर अंत तक कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं