Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पुरस्कार वितरण : विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल के 29वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर बुधवार को विद्यालय परिसर में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, बिहार विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति मो हारूण रशीद ने संयुक्त रूप से किया। 


विद्यालय के कुल 150 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक, राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने के लिए जिलाधिकारी, मेला सचिव, पूर्व सचिव, संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी सदस्य, समिति सदस्य, अभिभावक प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित गणमान्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि अतिथियों की उपस्थिति निश्चय ही बच्चों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी। यह शिक्षण संस्था उत्तरोत्तर छात्र-छात्राओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।



डीएम ने की बच्चों के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना
जिलाधिकारी श्री कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बच्चों के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की तथा उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आज पुरस्कार प्राप्त नहीं कर सके हैं, वे आगे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, ऐसा उनका विश्वास है। मौके पर कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 सुपौल (सुधा डेयरी) के प्रबंधक निदेशक एवं उनके सहयोगियों ने बच्चों के बीच स्टॉल लगाकर शुद्ध दूध का वितरण किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य विश्वास चन्द्र मिश्र ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा प्रबंधन की ओर से मिल रहे सहयोग से विद्यालय को नित नये कीर्तिमान बनाने हेतु प्रयासरत रहने का संकल्प किया। उन्होंने बच्चों को भी काफी प्रेरित किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन मो बदीउज्ज्मा एवं हर्षवर्द्धन राय ने किया। 


भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 30 को
सचिव ने बताया कि 30 नवंबर को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या 05:00 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी अभिभावकों के साथ-साथ शहर के गणमान्य एवं शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर मेला समिति के सचिव संजीव नयन गुप्ता, पूर्व सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव, हेमकांत झा, युगल किशोर अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र यादव तथा उमेद कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश प्रसाद यादव, सतीष कुमार चौधरी, अमर कुमार चौधरी, डॉ विजय शंकर चौधरी, सुब्रत मुखर्जी, अभिभावक प्रतिनिधि डॉ अरविन्द कुमार, विनय कुमार मिश्र, भरत कुमार झा, अंजना सिंह आदि मौजूद थे।







कोई टिप्पणी नहीं