सुपौल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वीरपुर के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार क़ो स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय के मुख्य गेट पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2024 के कैलेंडर में छुट्टियों में फेर बदल करते हुए महाशिवरात्रि, रामनवमी, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, जिउतिया आदि पर्व की छुट्टियां रद्द करने एवं बिहार में बढ़ रहे तुष्टिकरण एवं अमानवीय फैसले लेने के निरोध में बिहार सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर का पुतला जलाया है। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय के महासचिव आशीष कुमार सिंटू ने कहा कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, बंद पड़े कल कारखाने को छोड़ सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति सरकार कर रही है। जो राज्य के लिए कहीं से भी सही नहीं है। वहीं अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सागर सत्या ने कहा बिहार सरकार का रवैया हमेशा से हिंदू विरोधी रहा है। इससे पूर्व में भी श्रीरामचरितमानस पर जिस तरह का अभद्र टिप्पणी किया गया इससे उनकी ओछि मानसिकता उजागर होती है। यह सरकार बिहार के लिए एक कैंसर की तरह है। जो बिहार को खोखला और बर्बाद करते जा रहा है। पुतला दहन में कॉलेज उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, अभिषेक कुमार पाठक, अमन आचार्य, विराट झा, दीपक मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
वीरपुर : बिहार सरकार का रवैया हमेशा से रहा है हिंदू विरोधी : सागर सत्या
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं