सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत के वार्ड नंबर 07 में गुरुवार की रात हार्डवेयर की दुकान में दीप से आग लगने के कारण 05 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लालगंज बाजार के संतोष कुमार साह हार्डवेयर दुकान में दीप से आग लगने के कारण 05 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पीड़ित परिवारों द्वारा भपटियाही थाना और अंचल कार्यालय को दी गयी। घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, शिवराम यादव, राजेंद्र साह, शिवनारायण मेहता रामनंदन यादव, उमेश यादव, रामनाथ साह, प्रवीण कुमार, गोपाल साह, राजेश कुमार, उपेंद्र यादव, अनिल कुमार, शत्रुघ्न साह सहित अन्य ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया।


कोई टिप्पणी नहीं