सुपौल। जिला सड़क सुरक्षा समिति व बिहार सड़क सुरक्षा सह प्राथमिक उपचार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग एवं रेड क्रॉस के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला मुख्यालय के हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़ में छात्र-छात्राओं के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवर्तन अवर निरीक्षक द्वारा सुरक्षित यातायात संबंधी नियमों, गुड समेरिटन एवं ट्रैफिक सिग्नलों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा मास्टर ट्रेनर जिला आपदा प्रबंधन सुपौल द्वारा बच्चों को प्राथमिक उपचार की महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारियां दी गई। मौके पर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बसुंधरा प्रियदर्शिनी, प्रवर्तन अवर निरीक्षक अमित कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग से मास्टर ट्रेनर सहित परिवहन विभाग सुपौल के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, दी गयी विशेष जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं