सुपौल। युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने सुपौल झखराही रेलवे ढाला पर अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों का एक ज्ञापन सुपौल रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को समर्पित किया। मौके पर श्री झा ने कहा कि झखराही रेलवे ढाला जो शहर को एक छोर से दूसरे छोर पर पूर्व से जोड़ रखा था, रेल विभाग के द्वारा उक्त ढाला को बंद कर दिया गया है। जबकि सुपौल में रेल लाइन शहर के बीचो-बीच मध्य से गुजरी है। यह रेल लाइन शहर को दो भाग में विभाजन कर रही है। एक साइड से दूसरे साइड लोगों को आने-जाने में लगभग 02 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
रेलवे की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं