सुपौल। किशनपुर बाजार स्थित सत्यम खाद बीज भंडार के दुकान पर शुक्रवार को प्रखंड समन्वयक जवाहर प्रसाद यादव की उपस्थिति में आधा दर्जन किसानों को चना एवं मसूर का बीज की वितरण की गई ।। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक जवाहर प्रसाद के द्वारा एक-एक किसानो को चना एवं मसूर की खेती कैसे किया जाता है इसके बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए बीज का वितरण करवाया गया । उन्होंने कहा कि सत्यम खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर फूलों चौधरी के द्वारा पिछले साल बीज वितरण में बहुत अच्छा से वितरण किया गया था। इस बार भी बीज वितरण के दौरान किसी ने किसी सलाहकार की उपस्थिति में बीज का वितरण करवाया जा रहा है। इस बार प्रखंड के अंदर किसानों के लिए 4 क्विंटल 32 किलो चना का बीज, तथा 30 क्विंटल 8 किलो मसूर का बीज दिया गया है । जो एक पंचायत से कम से कम चार किसानों को दिया जाना है दोनो फसल की खेती करने की जानकारी देते हुए बीज दिया जा रहा था । शुक्रवार को बीज पाने वाले किसानों में राजेंद्र मुखिया , भागवत राय, नारायण चौधरी, प्रकाश कुमार ,बेचू पासवान, संतोष कुमार सहित अन्य किसानों का नाम शामिल है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं