सुपौल। निर्मली अनुमंडल अस्पताल परिसर में जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तत्वावधान में एलुमिनी मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना द्वारा विभिन्न डेवलपमेन्ट सोसाइटी में भेजे गए प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम में जीविका कैडर, जीविका कर्मी, जीविका दीदियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, जीविका डीपीएम विजय सहनी, बीपीएम ध्रुव प्रसाद का मिथिला पंरपरा के अनुरूप स्वागत किया गया। वहीं उपस्थित छात्र छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, व डायरी देकर सम्मानित किया गया। एलुमिनी मीट कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जीविका बीपीएम ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न डेवलपमेंट सोसाइटी में रोजगार हेतु भेजे गए प्रशिक्षण उपरांत प्लेसमेंट के बाद अपने अपने अनुभव को शेयर करना है। ताकि बेरोजगारी की ज्वाला में जीविका से बेरोजगार को दी जा रही रोजगार के प्रति जागरूक होकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे रोजगार प्राप्त कर सके। जीविका डीपीएम ने इसे बेहतर और सार्थक बताते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार के प्रति दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत दी जा रही रोजगार के प्रति जागरूक किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने इसे अच्छी पहल बताते हुए इसकी सराहना की। उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने अपने रोजगार व प्रशिक्षण प्राप्ति के अपनी नौकरी के बाबत अपना अपना अनुभव साझा किया।


कोई टिप्पणी नहीं