सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी जामुन पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार पासवान की मौत मंगलवार की शाम मद्रास में हो गयी। इधर घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर मृतक की पत्नी की हालत बिगड़ गयी। जिसे ग्रामीणों ने सीएचसी सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया। घटना के संबंध में अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सुभाष कुमार पासवान करीब 02 महीने पहले ही अन्य लोगों के साथ मजदूरी करने के लिए मद्रास गया था। मंगलवार की शाम अपने डेरा के समीप मद्रास में अज्ञात अपराधियों द्वारा मोबाइल छीनने के क्रम में सुभाष कुमार के पेट में छुरा घोंप कर कर हत्या कर दी। जबकि घटना में सुभाष कुमार के साथी डगमारा थाना क्षेत्र के सिकरहट्टा गांव के शशि कुमार पासवान को भी घायल कर दिया गया। जिसका इलाज मद्रास के एक हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना की सूचना पर मृतक सुभाष कुमार पासवान के पत्नी उषा देवी बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत मे परिजनों ने सीएचसी-भपटियाही भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि सुभाष कुमार पासवान का शादी एक साल पहले हुआ था। सुभाष की पत्नी का इलाज सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में डॉ तजमुल हुसैन ने किया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सरायगढ़-भपटियाही : मजदूरी करने मद्रास गये युवक की मोबाइल छीनने के क्रम में अपराधियों ने कर दी हत्या, घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी बेहोश, सीएचसी भपटियाही में चल रहा इलाज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं