Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विभिन्न मांगों को लेकर डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने दिया धरना, का मांग पूरी नहीं हुई तो होगा जोरदार आंदोलन

सुपौल। बिहार राज्य डाटा इन्ट्री ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई सुपौल के अहवाहन् पर एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना डिग्री कॉलेज के समीप पावरग्रिड के सामने आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्ष 1997 से अब तक लगातार 25 वर्षो से बेल्ट्रॉन के माध्यम से आउटसोर्सिंग व्यवस्था के तहत मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर प्रखण्ड स्तर तक के कार्यालयों के सभी विभागों में प्रोग्रामर/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर तथा आईटी ब्यॉज एवं गर्ल की सेवा बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों/निगमों/बोर्ड/आयोगों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में लगातार/निरंतर सेवा ली जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में लगभग 20,000 (बीस हजार) बेल्ट्रॉन कर्मी सरकार के दफ्तरों/कार्यालयों में सरकारी कर्मियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कुशलतापूर्वक कार्य को सम्पादित किया जा रहा है। परन्तु हमारे सेवा का समायोजन सरकार के द्वारा नहीं किया जा रहा है।

विदित हो कि राज्य सरकार के स्तर से सभी कार्यालयों/विभागों को कम्प्यूटरीकृत किए जाने की ओर अग्रसर होने तथा ई-गवर्नेंस पूर्ण रूपेण लागू किये जाने के प्रति गंभीर होने के बावजूद बिहार सरकार में कम्प्यूटर ऑपरेटर का आजतक न पद सृजन किया गया है और न ही कोई नियमावली/संकल्प लागू की गई है।

उक्त संदर्भ में निजी ध्यान आकृष्ट करते हुए सूचित करना है कि वर्तमान में राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर उक्त सभी कमिर्यों की सेवाऐं बिना किसी ‘‘सेवा-शर्त/नियमावली‘‘ को प्रवृत किये ही लगातार ली जा रही है। जिससे हमारी सेवा में कोई स्थायीत्व नहीं है और न ही किसी प्रकार को कोई सरकारी सुविधा मिल रही है, जिसके फलस्वरूप हम सभी कर्मी स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे है। हमें लगने लगा है कि बिहार राज्य के नागरिक होने के बावजूद भी हम जैसे अल्प वेतन भोगी कर्मियों की अनदेखी की जा रही है। विगत कई वर्षों से संवर्ग एवं संघ द्वारा अपनी ‘‘सेवा-शर्त/नियमावली‘सहित ‘‘ सेवा-समायोजन एवं अन्य समस्याओं को लेकर सरकार स्तर पर मिलकर एवं संबंधित आवेदन समर्पित करते-करते हम सभी थक कर निराश हो चुके है। सरकार स्तर से पिछले दो दशकों से सकारात्मक पहल नहीं की गई है एवं हमारे सुरक्षित भविष्य के बारे में कोई सही निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसी स्थिती में अपनी मांगों को सरकार तक पहुँचाने एवं ध्यानकर्षण हेतु विवश होकर संघ द्वारा चरणबद्ध आन्दोलन तय किया गया है, जो निम्न प्रकार है

1. दिनांक-05.11.2023 को पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरण प्रदर्शन करना।
2. दिनांक-06.11.2023 से 11.11.2023 तक सभी कार्य दिवस में कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य करना।
3. ततपश्चात अगर इन 25 दिनो में सरकार कोई सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं करती है तो संघ मजबूर होकर 28.11.2023 एवं 29.11.2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाने के लिए बाघ्य हो जायेगा। अगर इसके बावजूद भी हमारी एकल मांग ‘‘सेवा-समायोजन पर सरकार द्वारा कोई ठोस साकारात्मक विचार नहीं किया गया जाता है तो संघ बाध्य होकर भविष्य में ‘‘अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकती है।

इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में निम्नांकित डाटा इन्टी ऑपरेट/आई0टी0 ब्यॉज एवं गर्ल भाग लिए हैः- सुश्री एकता कुमारी, सुश्री सुष्मिता कुमारी, सुश्री सोनु कुमारी, सुश्री शोभा कुमारी, सुश्री गुडिया कुमारी, सुश्री दिपा कुमारी, श्री गुंजन कुमार, अध्यक्ष, श्री चंदन कुमार सिंह, श्री इन्द्रजीत कुमार, श्री संतोष कुमार, श्री शशि भूषण कुमार, श्री चन्द्र भूषण कान्त, श्री श्रवण कुमार, श्री उगन कुमार चौधरी, श्री संगीत कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री सत्येन्द्र कुमार, श्री उमेश कुमार, श्री रत्नेश कुमार, श्री धमेन्द्र कुमार, श्री आलोक कुमार, मो0 अरमान अली, मो0 सगीर, श्री बच्चेलाल शर्मा, श्री प्रवीण कुमार सिंह, श्री पप्पू कुमार, मो0 ओवेश आलम, श्री अनील कुमार, श्री नन्दन कुमार, श्री बिजेन्द्र कुमार यादव, श्री अशोक पासवान, श्री राजन कुमार, श्री दिलीप कुमार, श्री संतोष कुमार, श्री माधव कुमार, श्री कुंदन कुमार मंडल, श्री राघवेन्द्र कुमार, श्री अमरेन्द्र कुमार, श्री बिनोद पासवान, श्री राम लखन साह, श्री शेखर राज, श्री छोटेलाल साह, श्री राजेश रंजन, श्री मिथिलेश कुमार, मो0 इश्तिक अहमद, श्री दीपक कुमार, श्री संतन कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री अमित कुमार, श्री जिवेन्द्र महतो, श्री सोना पासी , श्री अरविंद कुमार इत्यादी ने धरना भाग लिए।

कोई टिप्पणी नहीं