सुपौल। हिन्दू धर्म रक्षा समिति के बैनर तले वीरपुर गोल चौक पर शनिवार की शाम कार्यकर्ताओं ने इजराइल के समर्थन में और हमास के विरोध में पुतला दहन कर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद हिंदू धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि जेहादी आतंकवाद हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कहा कि जेहादी आतंकी हमास बीते दिनों इजराइल पर हमला कर निर्दोष लोगों को मारने का घृणित कार्य किया है। हमास के क्रूर आतंकी फिलिस्तीन के समर्थन में निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रमोद गुप्ता ने कहा कि बीते 07 अक्टूबर को इजरायल पर हमास आतंकियों के अचानक हमले में 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। वहीं 200 लोगों को अगवा कर लिया गया। कहा कि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि हमास के आतंकियों को शरण देने के कारण अब तक लगभग 1।2 लाख फिलिस्तीनी अपने घरों से भाग चुके हैं। कार्यक्रम में विनय सिंह, चंचल सिंह, गौरव कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, रिसु सिंह, पवन चौधरी, जय शंकर गुप्ता, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं