सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति परसागढ़ी उत्तर के पैक्स भवन में बुधवार को धान क्रय केंद्र का प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार एवं पैक्स अध्यक्ष रविंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीददारी को लेकर समर्थन मूल्य निर्धारित की गई है। जिसमें साधारण धान 2183 रुपये और ए ग्रेड 2203 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से खरीददारी की जाएगी। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि पैक्स में रैयत किसानों से 250 क्विंटल तथा गैर रैयत किसानों से 100 क्विंटल धान की खरीदारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान में 17 प्रतिशत की नमी होनी चाहिए। मौके पर महिला किसान मानकी देवी से 49 क्विंटल तथा पुरुष किसान सौरव कुमार से 51 क्विंटल धान की खरीदारी कर उन्हें पर्ची दिया गया।
त्रिवेणीगंज : परसागढ़ी उत्तर पैक्स भवन में धान खरीद की हुई शुरुआत, पहले दिन दो किसानों ने 100 क्विंटल धान बेचे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं