सुपौल। लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत स्वच्छ गांव-स्वच्छ त्योहार अभियान के तहत मंगलवार को बसंतपुर प्रखंड के कुसहर, बनेलीपट्टी और ह्रदयनगर पंचायत में स्वच्छता प्रेरक व पंचायत के जनप्रतिनिधियों की देख-रेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे संबंधित पंचायत के सार्वजानिक स्थल, स्कूल, चौराहा, बाजार, हाट और छठ घाट आदि की सफाई की गई।
दौरान स्कूलों में स्वच्छता अभियान बच्चों को सूखा व गीला कचरा पृथक्करण तथा अपशिष्ठ प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गयी। बसंतपुर प्रखंड के प्रभारी स्वच्छता समन्वयक नीतू चौधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि दीपावली और छठ महापर्व के मद्देबजर गांव को साफ, स्वच्छ और सुन्दर बनाया जाय और इसमें व्यवहार परिवर्तन की दिशा में आवश्यक पहल की जा सके। यह पूरा कार्यक्रम सरकार के स्वच्छ गांव स्वच्छ त्यौहार अभियान के तहत किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं