सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतौली पंचायत के बैरिया गांव में काली पूजा के अवसर पर आयोजित मेला में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष जयनंदन प्रसाद यादव ने पहलवानों से हाथ मिला कर कुश्ती प्रारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती एक प्रकार का द्वंद युद्ध है, जो बिना किसी सहायता से केवल शारीरिक बल के सहारे लड़ा जाता है।
कुश्ती पूरी दुनिया में खेले जाने वाले प्रमुख खेलों में से एक है। प्रतियोगिता मे पुरूष वर्ग में बिहार के कृष्णदेव पहलवान ने झांसी के साहेब पहलवान को, मध्य प्रदेश के शैलेंद्र पहलवान ने बनारस के गोलू पहलवान को, बक्सर के बाबर पहलवान ने केरल के कटप्पा पहलवान को, नेपाल के राहुल थापा पहलवान ने कानपुर के हलचल पहलवान को पटखनी दी। वहीं बनारस के गोलू पहलवान तथा ठारही के शिव पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।
महिला वर्ग में पटना के मधु पहलवान ने गोरखपुर के रिया पहलवान तथा बनारस के नेहा पहलवान को पराजित किया। प्रतियोगिता में रेफरी मे कृष्णदेव पहलवान थे। इस मौके पर बीलबल राय, जयनंदन यादव, सिन्टू यादव, तेजवल राय, आशीष कुमार, सुनील कुमार कलेश्वर यादव आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं