सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया पंचायत में शुक्रवार को एक 2 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसका शव स्थानीय आपदा मित्र के द्वारा निकाला गया। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान दिघिया पंचायत के लगुनिया गांव निवासी महेश सरदार के 2 वर्षीय पुत्र अंसुमन कुमार के रूप में किया गया है। लोगों के मुताबिक मृतक अंसुमन की मां संगीता देवी मृतक बच्चे को शौच कराने हेतु कोसी नदी किनारे ले गया। लेकिन मां बच्चे को छोड़कर इधर उधर चली गई। इतने में बच्चे नदी किनारे गढ़े में गिर गया और गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बच्चे को डूबते देख स्थानीय लोगों ने हल्ला मचाया। इसके बाद बड़ी संख्या में घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोर के सहयोग से मृत बच्चे का शव बरामद कर लिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष वशिष्ट मुनि राय ने बताया की कोसी नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
निर्मली : पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से 02 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं