सुपौल। माध्यमिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के सफल संचालन और स्वच्छ व कदाचारमुक्त उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर डीएम कौशल कुमार को बिहार बोर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर 03 दिसंबर को पटना में मेधा दिवस मनाया जा रहा है। मेधा दिवस पर माध्यमिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के स्वच्छ, कदाचारमुक्त माहौल में सफल संचालन और उत्तर पुस्तिका के बार कोडिंग के साथ-साथ मूल्यांकन में महत्वपूर्ण योगदान को लेकर बीएसईबी ने डीएम कौशल कुमार को सम्मानित करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में डीएम कौशल कुमार को प्रशस्ति पत्र, आईपैड और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।
सुपौल डीएम कौशल कुमार को मिलेगा सम्मान, बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा व मूल्यांकन को लेकर किया जायेगा सम्मानित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं