सुपौल। त्रिवेणीगंज पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को थाना परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गजहर वार्ड नंबर 02 में छापेमारी कर एक स्कार्पियो नंबर बीआर 43 पी 2792 को पकड़ा गया। स्कार्पियो में 34 प्लास्टिक के बोरी में रखे 3006 बोतल शराब बरामद किया गया। वहीं 02 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत अररिया जिला के नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल वार्ड नंबर 11 निवासी राजेश कुमार यादव एवं अन्य के विरुद्ध थाना कांड संख्या 452/2023 दर्ज किया गया है। प्रेस वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष केबी सिंह, पुअनि राहुल कुमार मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : छापेमारी कर पुलिस ने 03 हजार 06 बोतल शराब किया जब्त, तस्कर को भी किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं