सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 07 में कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता के प्रथम दिन नेपाल के पहलवान बसंत थापा ने मुंबई के पहलवान ज्वाला सिंह को पटकनी दी। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, सरपंच विजय मंगरदैता ने पहलवानों से हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। कुश्ती प्रतियोगिता में बनारस के सोनी कुमारी ने गोरखपुर के खुशी कुमारी को पराजित किया। पटना के पहलवान मधुलता ने कानपुर के पहलवान संजू को अपने दाव पेंच से पटकनी दी। कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान के संदीप पहलवान, गोरखपुर के पवन पहलवान, हरिद्वार के आजाद तूफान, नेपाल के रंजीत पहलवान सहित देश के विभिन्न राज्यों से पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया है। कुश्ती प्रतियोगिता में पहली बार महिला पहलवानों द्वारा कुश्ती किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। भपटियाही पंचायत के मुखिया सह मेला कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में सफल पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी।
सरायगढ-भपटियाही : कार्तिक पूर्णिमा मेला में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं