सुपौल। ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 07 से 10 दिसंबर तक दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में आयोजित होने वाले चार दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन क़ो लेकर बुधवार को पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर विमोचन क़ो लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों की संख्या में महाविद्यालय परिसर में पोस्टर क़ो दिखाया। वहीं इसके साथ-साथ इसके प्रचार प्रसार के लिए नगर क्षेत्र के अलग-अलग जगहों और विभिन्न पंचायतों से आये कार्यकर्ताओं क़ो पोस्टर चिपकने की बात भी कही। प्रदेश कार्य समिति सदस्य सागर सत्या ने बताया कि 07 से 10 दिसंबर तक दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में गृहमंत्री अमित शाह और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा भी शामिल होंगे। श्री सागर ने यह भी बताया कि उक्त दोनों ही अतिथि अमित शाह और रजत शर्मा विद्यार्थी परिषद के सदस्य रह चुके हैं। मौके पर नीतीश, मनोज, राहुल कुमार, सूरज, प्रदीप कुमार संदीप कुमार, पंकज कुमार, विनीत आचार्य, मनजीत कुमार, कर्ण कुमार आदि मौजूद थे।
वीरपुर : 07 से 10 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होगा चार दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, कार्यक्रम की सफलता को लेकर पोस्टर विमोचन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं