सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत में बुधवार एनएच 327 ए पर बीआरसी कार्यालय चांदपीपर के समीप सड़क दुघर्टना में एक 09 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी। वह सड़क पार कर रही थी। जहां अज्ञात चार चक्के वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चांदपीपर पंचायत के वार्ड आठ निवासी अजीत कुमार यादव की 09 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी अपने घर के पास एनएच 327 ए सड़क पार कर रही थी। तभी भपटियाही से सुपौल की ओर जा रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने सृष्टि कुमारी को ठोकर मार दिया। वाहन की ठोकर से सृष्टि कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में सृष्टि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया। जहां डॉ तजमुल हुसैन ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सीएचसी में परिजनों ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन और एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण घायल सृष्टि कुमारी का समय से इलाज नहीं होने के कारण इसकी मौत हो गई।
परिजन व ग्रामीणों ने अस्पताल में एंबुलेंस में डीजल नहीं होने और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नहीं होने को लेकर सीएचसी परिसर में आक्रोश जताते हो हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि एंबुलेंस कर्मी द्वारा तेल नहीं होने का बहाना कर एंबुलेंस को कहीं अलग जगह पर खड़ा कर दिया गया था। अगर समय से एंबुलेंस और ऑक्सीजन की व्यवस्था रहती तो सृष्टि कुमारी की जान बच सकती थी। घटना की सूचना पर भपटियाही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने अपने दल बल के साथ सीएचसी पहुंचकर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। इधर घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक सृष्टि कुमारी मध्य विद्यालय चांदपीपर में चौथी क्लास की छात्रा थी। मृतक दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। घटना को लेकर सीएचसी प्रभारी डॉ रामनिवास प्रसाद ने बताया कि सीएचसी में सरकारी स्तर पर दो एंबुलेंस दिया गया है। लेकिन एक एंबुलेंस सदर अस्पताल सुपौल में दो माह पहले ही रख लिया गया है। एक एंबुलेंस में तेल नहीं था। जिसको लेकर एंबुलेंस कर्मियों से बातचीत की जा रही थी। तब तक सृष्टि कुमारी की मौत हो गई।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल सुपौल से सीएचसी भपटियाही का एंबुलेंस भेजने के लिए कई बार सीएस को पत्र भेजा गया है। लेकिन सदर अस्पताल सुपौल से सीएचसी भपटियाही का एंबुलेंस नहीं भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक सृष्टि कुमारी के परिजनों द्वारा लाश को अपने घर लेकर चला गया है। परिजनों से लाश का पोस्टमार्टम कराने को लेकर संपर्क किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जर डॉ ललन ठाकुर ने कहा कि सीएचसी भपटियाही में एंबुलेंस के अभाव में बच्ची की मौत होने को लेकर गहन जांच कराई जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं