सुपौल। वीर लोरिक महोत्सव 2023 के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वीर लोरिक महोत्सव को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कमेटी के सदस्यगण के साथ की गयी।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से 10 से 12 दिसंबर के स्थान पर दिनांक 09 से से 11 दिसंबर तक कुल तीन दिनों का महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, वरीय उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, वीर लोरिक महोत्सव कमेटी के हृदय नारायण मुखिया, डॉ दयानंद भारती, सिंटू यादव, मुन्ना चमन, डॉ अमन कुमार, जगदीश प्रसाद यादव, भगवान दत्त यादव, प्रशम प्रकाश, जयशंकर कामत, पप्पू यादव, विनोद कुमार, अमन कुमार आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं