सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में नगर पंचायत के प्रभारी ईओ कुमार मनीष भारद्वाज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई, अतिक्रमण और कार्यालय के साफ सुथरा रखने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में साफ सफाई का कार्य जरुरी है। जिसमें मण्डल टोला, सरबरिया टोला और जो भी गरीब बस्ती है वहां नियमित सफाई करना सुनिश्चित करें। नगर से इकठ्ठा किये गए कचरे क़ो व्यवस्थित करने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। ताकि नगर में कचरा साफ करने के बाद कचरा सडक और गली में नहीं दिखे और उसे चिन्हित जगह पर एकत्रित कर फेंका जा सके।
उन्होंने सफाई कर्मियों क़ो ख़ास तौर पर कहा कि सरकार आपको वेतन देती है। इसलिए काम आपको करना पड़ेगा। सफाई कर्मियों ने कहा कि हमलोगो क़ो एनजीओ की तरफ से रखा गया। लेकिन पीएफ काटने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है। 22 दिन का पैसा बकाया है। जो अब तक नहीं मिल सका है। इओ श्री कुमार ने कहा कि आपके मेहनत का पैसा है। उसपर आपका हक है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। बैठक में कार्यालय प्रभारी प्रधान सहायक अरुण कुमार राय, टेक्स दरोगा अनिल कुमार, अकाउंटेंट सत्यनारायण चौधरी व सफाई कर्मी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं