सुपौल। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रतापगंज में जागरूकता रैली शनिवार को निकली गई । रैली को प्रतापगंज पीएचसी परिसर से डॉक्टर ललित कुमार, बीएचएम रितेश कुमार झा, बीसीएम आदित्य कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अरविंद कुमार झा तथा संजू कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम स्तरीय कर्मी उपस्थित थे। रैली पीएचसी परिसर से चलकर बाजार के मुख्य मार्ग होते हुए प्रखंड मुख्यालय गए। पुणः वहां से धर्मशाला रोड होते हुए आपस विभिन्न तरह का नारा लगाते हुए अस्पताल परिसर पहुंचे।प्लस पोलियो अभियान 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक घर-घर पल्स पोलियो का दवा 0 से 5 वर्ष के आयु के बच्चों को पिलाना है तथा पोलियो मुक्त भारत बनाना है।
प्रतापगंज : 10 से 14 दिसंबर तक पिलाया जायेगा पोलियो का खुराक, पोलियो अभियान की सफलता को लेकर निकाली गई रैली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं