सुपौल। अनुमंडलय क्षेत्र के निर्मली प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग के बैनर तले बिजली बिल सुधार व अन्य त्रुटियों के समाधान को लेकर शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। दोनों जगह प्रखंड मुख्यालय परिसर के शिविर में बिजली उपभोक्ता पहुंचे। इस दौरान कई उपभोक्ताओं की समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जबकि अंत गंभीर समस्याओं के जल्द समाधान का उपभोक्ता को आश्वासन दिया गया। निर्मली प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आईसीडीएस कार्यालय के सामने में लगाये गए शिविर में निर्मली जेई नीरज कुमार, लाइनमेन सहित अन्य मौजूद थे। जहां एक उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में सुधार को लेकर आवेदन जमा करवाया। वहीं, निष्पादन कनीय अभियंता के द्वारा निष्पादन का अस्वासन दिया गया। मरौना प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली बिल सुधार को लेकर आयोजित शिविर में चार उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली से सम्बंधित आवेदन दिया गया। जहाँ सुशील कुमार सुमन ने बताया कि चार उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली से संबंधित आवेदन दिया गया जिसे ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
निर्मली : बिजली बिल सुधार को लेकर शिविर का आयोजन, उपभोक्ताओं के बिजली से संबंधित आवेदन का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं