Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ग्रुप बी के दूसरे सेमीफाइनल में इलेवन स्टार्स ने अरविंद 11 को 57 रनों से हराया

सुपौल। जिला मुख्यालय के गांधी मैदान पर आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 के ग्रुप बी का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंगलवार को इलेवन स्टार्स बनाम अरविंद 11 के बीच खेला गया। इलेवन स्टार्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और 19.2 ओवर में सभी विकेट खो कर शिवांशु राजा के 31 बॉल पर 46 रन की मदमदद से 157 रन बना कर अरविंद 11 को 158 रनों का लक्ष्य दिया। अरविंद11 की ओर से अफरोज ने 3 विकेट लिए।


158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरविंद 11 की पूरी टीम 17 ओवर में सभी विकेट खो कर केवल 100 रन ही बना सकी। इस प्रकार 57 रन से इस मैच को इलेवन स्टार्स ने जीत लिया। इलेवन स्टार्स की ओर से शिवांशु राजा ने 3, रितेश सिंह और कृष्णा 4जी ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
शिवांशु राजा को उसके हरफनमौला प्रदर्शन 31 बॉल 46 रन और 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बुधवार को असगर अली 11 राजपुर मोधरा बनाम इलेवन स्टार्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं