सुपौल। एआईएमआईएम सीवान के जिला संयोजक आरिफ जमाल की हत्या के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलित हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम छातापुर प्रखंड के महद्दीपुर बाजार स्थित जामा मस्जिद चौक के समीप सीएम नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया। पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष खलीकुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में पुतला दहन करने के बाद बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर जिलाध्यक्ष श्री अंसारी ने कहा कि बीते शनिवार की रात बेख़ौफ़ अपराधियों ने सीवान जिला के संयोजक व हुसैनगंज थानाक्षेत्र निवासी आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से जख्मी हुए आरिफ को लेकर परिजन दर दर भटकते रहे। लेकिन ससमय समुचित इलाज के अभाव में उन्होंने दम तोड़ दिया। सुनियोजित तरीके से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। ताकि हत्यारों को ज्ञात कर उसे और साजिशकर्ताओं को उचित सजा दिलाई जा सके। कहा कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार में अपराध का ग्राफ बढता ही जा रहा है। अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। प्रदेश में कब किसकी हत्या हो जाय किसी को पता नहीं है।
पूरे प्रदेश में एकबार फिर से आम से लेकर खास तबके के लोग भय के साये में जी रहे हैं। युवा जिला सचिव नूर आलम नदवी ने कहा कि बिहार सरकार पर्दे के पीछे से गंदा खेल कर रही है। सीवान में आरिफ की हत्या पर बिहार सरकार मौन हैं। मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ की आर्थिक सहायता मिले और हत्यारे को फांसी की सजा के लिए पार्टी आंदोलन की रणनीति तैयार कर रही है। पुतला दहन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं