सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाईन पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान एनएच 106 पर बेरदह चौक के समीप बाइक पर सवार राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही निवासी रोशन कुमार को 174 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर बेरदह चौक के समीप वाहन जांच के दौरान फकीरना की तरफ से आ रहे बाइक सवार को जब रुकने के लिए कहा तो बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से बाइक सवार को पकड़कर तलाशी लेने पर बाइक पर हरे रंग के दो बोरे से 174 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। इसके बाद बाइक व शराब जब्त कर तस्कर को थाना लाया गया। तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राघोपुर : 174 बोतल नेपाल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं