सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के चिलौनी उत्तर पंचायत के बेलही टोला वार्ड नंबर 01 निवासी आरिफ, समीम, दिलशाद एवं इरशाद के संयुक्त प्रयास से जन सहयोग के द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार को किया गया। फाइनल मैच में निर्मली की टीम ने विजेता कप पर अपना कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीम शामिल हुई। फाइनल मुकाबला में स्थानीय बेलही के क्रिकेट टीम एवं निर्मली की टीम पहुंची। निर्मली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में चार विकेट खोकर 138 रन बनाए। जिसके जवाब में बेलही की टीम 14।3 ओवर में मात्र 53 रन पर ही सिमट गई। इस रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने काफी लुफ्त उठाया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख सह राजद युवा जिलाध्यक्ष भूप नारायण यादव उपस्थित थे।
श्री यादव ने विजेता टीम के कप्तान सुधीर को कप प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी। जबकि देवनारायण मुखिया, दुखा मेहता, मो नासिर, मो रफीक, महेंद्र मेहता, मो उस्मान, श्याम सुंदर ठाकुर, महेंद्र मेहता द्वारा संयुक्त रूप से उप विजेता टीम के कप्तान को कप प्रदान किया। अंपायर के रूप में मो आंदम, अब्दुल जब्बार ने अपनी भूमिका निभाई। वहीं स्कोरर के रूप में मो दिलशाद, पंकज कुमार के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में बेलही के सभी सदस्य सहित क्षेत्र के लोगों की अहम भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं