सुपौल। बुनियाद केन्द्र सुपौल में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2023 का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा चित्रकला, रंगोली एवं गायन प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में दिव्यांग बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सुपौल के सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती के द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि जिले के दिव्यांगजनो को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना से जोड़ना उनका मुख्य लक्ष्य है। साथ ही शत-प्रतिशत दिव्यांगजनो को यू०डी०आई०डी० प्रदान करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का लाभ प्रदान करने से संबंधित सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है। साथ ही अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उक्त योजना का लाभ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि जिले तथा अनुमंडल स्तर पर दिव्यांगजनो हेतु बुनियाद केन्द्र का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जहाँ दिव्यांगजनो को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है।
उक्त मौके पर उपस्थित सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल सहायक निदेशक श्री शशि कुमार द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत दिव्यांगजनों को दिव्यांगता पेंशन प्रदान करने हेतु सभी प्रखंडो में केम्प का आयोजन किया जाता है जहाँ दिव्यांगजन आसानी से पेंशन हेतु आवेदन जमा कर सकते हैं। मौके पर उपस्थित जिला बाल संरक्षण इकाई, सुपौल के सहायक निदेशक, श्री दिवेश कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि समाज कल्याण विभाग की सभी इकाई दिव्यांगजनो को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजना से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उक्त योजना से संबंधित जानकारी प्रखंड पंचायत स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम के द्वारा सभी लोगो तक पहुँचाया जा रहा है। उक्त अवसर पर विभिन्न प्रखंडो से आए हुए दिव्यांगजनो को उनके विशिष्ट कार्य हेतु शाल देकर सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुपौल एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, सुपौल एवं बुनियाद केन्द्र के सभी कर्मी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं