सुपौल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली में 10 दिसंबर 2023 से होने वाली पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता हेतु मंगलवार को पोलियो टीका कर्मी प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी शामिल हुए। स्वास्थ्य प्रबंधन ने बताया कि जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को हर घर-घर जाकर जन्म से पांच वर्ष के बच्चे को पोलियो देने हेतु रेलवे स्टेशन चौक चौराहा आदि पर पोलियो टीम को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 22000 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 42 दल, 17 पर्यवेक्षक, 8 ट्राजिट बिंदु का गठन की गई है। मौके पर डॉक्टर सुरेश कुमार मॉनिटर संजय कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
निर्मली : 10 दिसंबर से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जायेगा पोलियो ड्रॉप्स
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं