Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये वार्षिक कार्य योजना की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर दक्षिण पंचायत भवन में पंचायती राज विभाग बिहार पटना के निदेशक के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) का द्वितीय ग्राम सभा सोमवार को आयोजित किया गया। मुखिया फागुनी देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधिगण, सरकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने जिन-जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है, उसकी जानकारी दी। बताया कि वार्षिक कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 तैयार किया जाना। षष्ठम राज वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान के आलोक में योजनाओं का चयन, संविधान के अनुच्छेद 243 की 11वीं अनुसूची में सूचीबद्ध विषय में से योजनाओं का चयन करना तथा वर्तमान वर्ष की गतिविधियों और फंड उपयोग की समीक्षा करना है। प्रस्ताव में गत बैठक की संपुष्टि करते हुए बीपीआरओ शिल्पा कुमारी द्वारा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के बीच वर्ष 2024 के लिए तैयार जीपीडीपी वार्षिक कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सरकार के द्वारा मार्गदर्शिका के अनुसार ही वार्षिक तैयार करने को कहा गया। आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की जानकारी भी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्रों में कहां भवन बना हुआ है, कहां भाड़े पर चलता है तथा भूमि उपलब्ध है। लेकिन उसे पर भवन निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, उसे योजनाओं में लेने की बात कही। टाइड मद की राशि से मंदिर, मस्जिद, कुआं पंचायत के चारों दिशाओं में सीमा पर प्रवेश द्वार का निर्माण करने की भी जानकारी दी गई। ग्रामीण हाट, रेशम पालन केंद्र की मरम्मति तथा उसमें भौतिक सुविधा युक्त हो, उनकी भी जानकारी दी गई। मौके पर दर्जनों ग्रामीणों के अलावे सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं