सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में एक मिठाई की दुकान में गुरुवार की रात्रि अचानक आग लग गई। जिसके कारण हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है। पीड़ित दुकानदार के अनुसार इस अगलगी की घटना में लगभग 35 से 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार रामनगर वार्ड नंबर 12 निवासी अशोक शर्मा ने बताया कि वह नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 02 में नाश्ता और मिठाई की दुकान चलाते हैं। बुधवार की रात्रि वो अपना दुकान बंद कर घर चले गए। इसके कुछ देर बाद स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि उनके दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद जब तक वे स्थल पर पहुंचे, आग ने पूरे दुकान को अपने लपेटे में ले लिया था। हालांकि इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना दमकल कर्मियों को देकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। जब आधे से अधिक आग पर काबू पा लिया गया था, तब दमकल की गाड़ियां भी स्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में दुकान और दुकान में रखा बर्तन, कपड़ा, किराना सामान, फर्नीचर सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 35 से 40 हजार के बीच है। बताया कि इस संदर्भ में राघोपुर थाना और अंचल को सूचित कर दिया गया है।
राघोपुर : अचानक नाश्ते की दुकान में आग लगने से सारा सामान सहित करीब 40 हजार की संपत्ति जली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं