Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर के जीवछपुर पुरानी बाजार में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद‍् भागवत कथा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

सुपौल। छातापुर प्रखंड के जीवछपुर पंचायत स्थित पुरानी बाजार में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के मौके पर महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251 महिलाओं के अलावे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल थे। पवित्र व नूतन वस्त्रों में सुसज्जित महिलायें माथे पर कलश लिए तीन किलोमीटर पूरब स्थित सुरसर नदी किनारे पहुंची, जहां नदी पूजन के पश्चात महिलाए कलश में जल भरकर पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची। इस दौरान जय सीयाराम के जयकारों और धार्मिक गीतों की गूंज से इलाका गुंजायमान हो रहा था। यूपी के वृंदावन से पधारे कथा वाचक पंडित मधुकांत शास्त्री के सानिध्य में निकली कलश यात्रा कथा ज्ञान यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ स्थल को कलश के जल से पवित्र किया गया।


 निगरानी कर्ता व पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार मुखिया ने बताया कि श्रद्धा व उल्लास के साथ कलश यात्रा शांति पूर्वक संपन्न हो गया। चार से 10 दिसंबर तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रत्येक दिन विधि विधान पूर्वक धार्मिक अनुष्ठान होगा। वहीं कथा वाचक पंडित श्री शास्त्री के द्वारा अपराह्न दो बजे से संध्या सात बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजन कमेटी के सदस्य सहित स्थानीय युवा वर्ग ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने में समर्पित भाव से जुटे हुए हैं। सात दिवसीय आयोजन का शुभारंभ होने से लोगों के बीच धार्मिक माहौल बन गया है। श्री मुखिया ने इलाके के धर्म प्रेमियों से कथा ज्ञान यज्ञ में भाग लेकर जीवन को सार्थक बनाने की अपील की है। संचालन कर्ता द्वय मोहन प्रसाद भगत व प्रदीप साह सहित आयोजन कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार सहनी, उपाध्यक्ष संदीप भगत, सचिव सदानंद साह, कोषाध्यक्ष शंकर भगत तथा कार्यकारिणी सदस्य रामकिशुन साह, अमित भगत, चंदर साह, आशिष भगत, दिनेश साह, आकाश कुमार, विकाश कुमार, राजीव भगत आदि पुरे तन्मयता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं। 





कोई टिप्पणी नहीं