सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को बटालियन मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर जवानों को स्वच्छता प्रति जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत दो अक्टूबर 2014 को की गयी थी। इसके बाद प्रत्येक वर्ष दिसंबर के पहले पखवाड़े में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। यह कार्यक्रम 01 से 15 दिसंबर तक लगातार आयोजित किया जाएगा। इस क्रम में सोमवार को 45वीं बटालियन मुख्यालय में सभी अधिकारियों और कार्मिकों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने तथा एक घंटा श्रमदान कर क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को भी जागरूक करने की शपथ ली। वहीं इसके साथ-साथ वृहत पैमाने पर कैंपस व इलाके की साफ-सफाई की गई।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जवानों ने ली स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं