सुपौल। मुंबई में आयोजित होने वाले महिला क्रिकेट T20 अंडर 23 टूर्नामेंट में सुपौल की राजलक्ष्मी का चयन हुआ है यह चयन बीसीसीआई द्वारा पटना के क्रिकेट लॉ अकादमी मारटियर स्कूल कैंपस संपतचक पटना में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक होने वाले कैंप के उपरांत टीम के लिए चयन किया गया बीसीसीआई द्वारा आयोजित मैच सचिन तेंदुलकर जिम खान कांदिवली मुंबई में जो 10 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होगी जिसमें चयनित टीम को मुंबई के लिए रवाना किया गया है | मुंबई में पहला मैच बिहार और चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा। मालूम हो की राजलक्ष्मी सुपौल जिला के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के सरायगढ़ निवासी शिक्षिका व समाज सेविका बबीता कुमारी एवं बलराम प्रसाद सिंह की पुत्री है जो पूर्व में भी बीसीसीआई अंदर-19 सीनियर एवं T20 की भी खिलाड़ी रह चुकी है।
राजलक्ष्मी के चयन होने पर सुपौल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र झा, सचिव रिंकू शेखावत , मनोज कुमार सहित जनप्रतिनिधि, क्रिकेट प्रेमी समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है|


कोई टिप्पणी नहीं