सुपौल। रविवार को जिला मुख्यालय अंतर्गत झखराही में स्थित ACMS कोचिंग सेंटर सह क्रीड़ा केंद्र सुपौल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया। इस मौके पर ACMS कोचिंग संस्थान के क्विज प्रतियोगिता में उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं खेल प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लगोरी खेल का प्रदर्शन किया गया। अंत में कोचिंग के निदेशक, क्रीड़ा केंद्र प्रमुख एवं जिला सहमंत्री एम के सुमन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रशेखर अधिकारी जी (सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक, सहरसा कॉलेज, सहरसा) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू (समाजसेवी), अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव (समाजसेवी), बिंदेश्वरी बाबू सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक (टीसी +2 उच्च विद्यालय, सुपौल), सुशील बाबू (पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक, बबूजन विश्वेश्वर बालिका उच्च विद्यालय, सुपौल), अरविंद बाबू (टीसी +2 उच्च विद्यालय, सुपौल) डॉ दर्वे जी, मनमन सिंह वार्ड पार्षद, बैजू चौधरी, वार्ड पार्षद, अमित ठाकुर (प्रांत मंत्री कीड़ा भारती), राजेश मोहनका (जिला अध्यक्ष, कीड़ा भारती, सुपौल), गंगा मंडल, चंदेश्वरी प्रसाद यादव छात्र अभिभावक, डॉ सुजीत कुमार सिंह, मणिकांत चौधरी, मुकेश, संजीत कुमार, संजय कुमार, मनोज दास, अभिभावकगण, छात्र-छात्राएं सहित अतिथिगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं