सुपौल। पिपरा थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया जहां 3 नये आवेदन प्राप्त हुए और 3 पुराने मामले का निष्पादन हुआ। सरकार के निर्देश पर सभी थाना परिसर में हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में तीन नया मामले आए और तीन पुराने मामले का निष्पादन किया गया। पिपरा थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में काफी संख्या में वादी प्रतिवादी मौजूद हुए। जहां मौजूद सीओ रविन्द्र चौपाल ने बताया कि जनता दरबार में तीन नए आवेदन प्राप्त हुए और तीन पुराने मामले का निष्पादन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, थाना कर्मी अशोक विश्वास, अंचल कर्मी सहित दर्जनों जमींदार व किसान वादी प्रतिवादी मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं