Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारत-नेपाल रेल यात्री सहजीकरण समिति के द्वारा द्विदेशीय पर्यटन प्रवर्द्धन विकास सहजीकरण के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन

  • भारत और नेपाल के लोगों में भावनात्मक संबंध हैं व दोनों देशों की एक ही आत्मा :-मंत्री गणेश उप्रेती
नेपाल। भारत-नेपाल रेल यात्री सहजीकरण समिति के द्वारा द्विदेशीय पर्यटन प्रवर्द्धन विकास सहजीकरण के लिए नेपाल सरकार कोशी प्रदेश पर्यटन वन तथा वातावरण मंत्री गणेश उप्रेती को 7 प्रस्ताव सहित ज्ञापन पत्र बुधवार को संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, प्रमुख सलाहकर महेेश शाह स्वर्णकार, उपाध्यक्ष पवन शाह ने दिया है।
विभिन्न प्रकार के सामाजिक, सांकृतिक, धार्मिक तथा पर्यावरण रक्षा को लेकर निरंतर भारत-नेपाल सीमा मे कार्य कर रहे सामाजिक संस्था भारत नेपाल रेल यात्री सहजीकरण समिति के द्वारा दिए गए ज्ञापन पत्र को कोशी प्रदेश सरकार के पर्यटन वन तथा वातावरण मन्त्रालय के द्वारा बुधवार को ही सभी मांग की बिंदु आम जन से जुड़े होने के कारण सम्बोधन करते हुए इस कार्य भारत नेपाल के बीच पर्यटन प्रवर्धन के लिए संयुक्त कमेटी गठन करने के साथ ही एक बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी रेल यात्री सहजीकरण समिति को दिया है।


इन मुद्दे को लेकर दिया गया था ज्ञापन
संस्था के द्वारा नेपाल भारत प्रवेश द्वार मे भारत से नेपाल आने व नेपाल से भारत जाने वाले पर्यटक के लिए सार्वजानिक शौचालय का निर्माण करने, नेपाल-भारत सीमा मे बन रहे प्रवेश द्वार मे दोनों तरफ के सीमावर्ती क्षेत्र के धार्मिक सांस्कृतिक स्थल का कला कृति रखने, कोशी प्रदेश को बिहार से सम्बन्ध बिस्तार के लिए एक संयुक्त कमिटी का निर्माण करने, बिहार को अपनी कर्मभूमि बना राजनीति के धरोहर स्थल के रूप मे स्थापित जननायक बीपी कोइराला के जन्म दिवस मे बिहार की राजधानी पटना तथा कोसी प्रदेशमा समन्वय के आधार मे राजकीय कार्यक्रम आयोजन करने, भारत से नेपाल आने वाले पर्यटक के लिए सीमा मे बहुभाषिक साईन बोर्ड लगाने विराट राजा के दरबार को महाभारत सर्किट से जोड् पर्यटकीय रेल संचालन के लिए पहल, आवश्यक समन्वय, सहयोग करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए क्रस बोर्डर वृक्षारोपण, अन्तरक्रिया व जनचेतना मुलक कार्यक्रम का प्रस्ताव दिया मंत्री उप्रेती को ज्ञापन पत्र के माध्यम से दिया है ।
मांग को दुर्त गति से किया जायेगा पूरा
मंत्री गणेश उप्रेती ने कहा कि भारत और नेपाल के लोगों में भावनात्मक संबंध हैं व दोनों देशों की एक ही आत्मा है ,नेपाल का नागरिक भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में सबसे विश्वसनीय है। नेपाल हमेशा से ही भारत को अपना पारिवारिक सदस्य मानता रहा है.दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और भाईचारा सुदृढ़ है वही सभी मांगे आम जन दोनो देश के मित्रता से जुड़ा है। वही पर्यटन वन तथा वातावरण मंत्री उप्रेती ने कहा की दोनों देश के बीच समन्वय बैठक संस्था के द्वारा मंत्रालय मे रखा जाए व सभी मांगो को सलाह के अनुसार आगे दुर्त गति से किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं