Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव का हुआ शुभारंभ, विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टॉल

सुपौल। सदर प्रखंड के हरदी वन दुर्गा मंदिर परिसर में को तीन दिवसीय लोरिक महोत्सव का उद्घाटन शनिवार को शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर, पिपरा विधायक रामविलास कामत, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, डीएम कोशल कुमार डीडीसी मुकेश कुमार, एडीएम रशीद कलीम अंसारी, एसडीएम इन्द्रवीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। महोत्सव 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का फीता काट उदघाटन किया गया। 


तत्पश्चात मंत्री ने विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया। महोत्सव स्थल पर विभागों द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए गए। मंत्री चन्द्रशेखर यादव ने वन दुर्गा मंदिर, कार्यक्रम स्थल, कुश्ती स्थल, मूर्ति निर्माण स्थल का जायजा लेकर महोत्सव में लगाए गए विभिन्न स्टालों जीविका, आइसीडीएस, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सहकारिता विभाग, जिला कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन सहित दर्जनों स्टालों का निरीक्षण किया।


 वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों से भी मुलाकात किया। इस मौके पर सीओ प्रिंस राज, जितेंद्र कुमार सिंटू, डॉ अमन कुमार, जगदीश प्रसाद यादव, आलोक यादव, पिंटू कुमार, दयानंद भारती, बौआ यादव आदि मौजूद थे।  


कोई टिप्पणी नहीं