सुपौल। वन दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय लोरिक महोत्सव की सफलता को लेकर अपर समाहर्ता रशीद कलीम अंसारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के द्वारा शुक्रवार को स्थल निरीक्षण किया गया। साथ ही लोरिक महोत्सव मनाये जाने के संबंध में महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया गया।इसके अलावा सभी संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से विचार-विमर्श किया गया।बताया गया कि इस बार तीन दिवसीय लोरिक महोत्सव 10, 11 एवं 12 दिसंबर को मनाया जाना है। महोत्सव के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए कमिटियों का गठन किया गया है। सभी कमेटियों के द्वारा अपने-अपने स्तर से आवश्यक तैयारी की जा रही है. स्थल निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल, कुश्ती स्थल, मूर्ति निर्माण इत्यादि कार्यों का जायजा लिया गया। पहलवानों के आवासन स्थल व सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। पार्किंग, विधि व्यवस्था, यातायात इत्यादि हेतु भी आवश्यक निर्देश दिया गया। इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता पवन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रखंड प्रमुख, अंचलाधिकारी प्रिंस राज, मुखिया, ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
लोरिक महोत्सव की सफलता को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं