Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जवाहर नवोदय विद्यालय मिलन समारोह 'तरंग' का हुआ आयोजन, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का कराया परिचय

सुपौल। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के लिए मिलन समारोह तरंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रथम बैच से अब तक के सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद एवं एलुमिनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए एलुमिनी गुणसागर साहू ने पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का परिचय करवाया। इस मौके पर सभी एलुमिनी ने अपने अनुभव साझा किये और बच्चों का मार्गदर्शन किया। साथ ही बच्चों को कैरियर से संबंधित टिप्स भी दिए। कार्यक्रम के दौरान बिहार एलुमिनी एसोसिएशन ऑफ नवोदयन्स और यूथ ड्रीमर्स फाउंडेशन के द्वारा संचालित छात्रवृति योजना की जानकारी साझा की गई। मौके पर अतिथि कलाकार रौशन कुमार एवं नवोदय विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से माहौल को तरंगित कर दिया। वहीं नवोदय एलुमिनी की ओर से डॉ राम शरण और अमित ज्योति की युगलबंदी से सभी झूम उठे। पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के द्वारा दो एलुमिनी शक्ति सिंह एवं अमित कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया।


शक्ति हर्बल गार्डन का हुआ उद्घाटन
मौके पर नवोदय एलुमिनी द्वारा शक्ति हर्बल गार्डन का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य, शिक्षकगण, एलुमिनी एवं अतिथि कलाकार को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर खेलकूद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें 100 और 200 मीटर की दौड़ में छात्रों एवं छात्राओं की अलग-अलग दौड़ हुई। दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं एलुमिनी वर्सेस टीचर्स के 100 मीटर की दौड़ भी आयोजित की गई। साथ ही आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सृष्टि कुमारी प्रथम, प्रत्युषा राज द्वितीय और रौनक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

    बार-बार कार्यक्रम आयोजित करने के लिये किया प्रेरित
अंत में उप प्राचार्य अवधेश झा के द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी एलुमिनी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही इस तरह के कार्यक्रम बार-बार आयोजित करने और बच्चों को मार्गदर्शन कर प्रेरित करने के लिए आमंत्रित भी किया गया। मौके पर कृष्ण मोहन कुंदन, डॉ अरविंद कुमार, डॉ बृजेश सिंह, साकेत दयाल, पुनीता कुमारी, अमरेंद्र कुमार, शशांक राज, ई सुजीत पाठक, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, ई शाहीन अख्तर, आदित्य राज आदि मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं