सुपौल। निर्मली नगर पंचायत स्थित आंबेडकर भवन में बुधवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता फेकन बैठा ने की। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में हर वर्ग व समुदाय के लोगों को ध्यान में रखते हुए अनेकता में एकता का परिचय दिया है। सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के हक व अधिकार देते हुए सम्मान से जीने का अधिकार दिया। इसके लिए व दलित, शोषित, पीड़ित व सामाजिक न्याय के अग्रदूत बनकर सदा हमारे पूजनीय रहेंगे। मौके पर सीताराम राम, संजय कुमार, शुशील कुमार राम, बैचु पासवान,रामजी राम, अच्छेलाल ठाकुर, मनोज राम, गोपाल साह, नीतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
निर्मली : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं