सुपौल। अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के द्वारा ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन अनुमंडल कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता अली इकराम तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार भी उपस्थित थे। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के घोषणा के 3 माह पूर्व ईवीएम/वीवीपैट के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट से परिचित कराने एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई है। यह निर्वाचन के घोषणा की तिथि तक कार्यरत रहेगा। कोई भी मतदाता कार्यालय अवधि में इस केंद्र पर आकर ईवीएम/वीवीपैट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ ले एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्य करें।
चुनाव के घोषणा के 03 माह पूर्व ईवीएम/वीवीपैट के भौतिक प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शन केंद्र का एसडीएम ने किया उद्घाटन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं