सुपौल। आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 की सफलता को लेकर गांधी मैदान परिसर में बैठक की गयी। जहां कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, विनय भूषण सिंह, नीरज किशोर, रामदेव सिंह, सुनील गुप्ता, महेंद्र मिश्र को आमंत्रण कप का संरक्षक बनाया गया है। जबकि आमंत्रण कप का अध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता को बनाया गया है। अमित मोहनका व ओम प्रकाश यादव को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सचिव सुनील सिंह को बनाया गया है। प्रभात सिंह एवं विजय आनंद को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं मनोज कुमार झा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मीडिया प्रभारी की कमान विजय मेहरा को सौंपी गयी है। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मो जावेद, राजा चौधरी, चंदु, श्याम यादव, बैजू चौधरी का चयन किया गया। हालाँकि टूर्नामेंट की तिथि अभी तय नहीं की गयी है।
आमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता को लेकर कमेटी गठित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं