सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए पर मस्जिद चौक सरायगढ़ के समीप बुधवार की शाम तेज रफ्तार बाइक की ठोकर लगने से सरायगढ़ वार्ड नंबर 12 निवासी विष्णु देव मुखिया की 55 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल लक्ष्मी देवी को स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती करवाया गया। जहां डॉ तजम्मुल हुसैन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम लक्ष्मी देवी सरायगढ़ मस्जिद चौक के पास सब्जी लाने गई थी। इसी दौरान सुपौल तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं लोगों ने बताया कि बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल सुपौल में ही इलाज के दौरान लक्ष्मी देवी की मौत हो गई। मौत के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।
लक्ष्मी देवी की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक को तीन पुत्र व दो पुत्री है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक के शव को सदर अस्पताल सुपौल में पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। आवेदन नहीं मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं