सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से त्रस्त एक युवती ने बुधवार रात फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 10 स्थित हटिया चौक के पास की है। सूचना पर पहुंची निर्मली थाने की पुलिस ने मृतका के निज आवास स्थित बंद कमरे से उसका फंदे से झूलता हुआ शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान निर्मली शहर के वार्ड 10 निवासी चितरंजन सिंह की 21 वर्षीय पुत्री मासूम कुमारी के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि मासूम अपने भाई के साथ ट्यूशन पढ़ा कर घर चला रही थी। उसे एक भाई और वह इकलौती बहन थी। कैंसर से जूझ रही उसकी मां के इलाज में काफी खर्च हुए थे। उसके बाद भी उसकी मां नहीं बच सकीय थी। मां की मृत्यु को लेकर भी वह परेशान चल रही थी। इकलौता भाई प्रिंस कुमार भी समाजसेवा के साथ-साथ ट्यूशन पढाकर बहन के साथ रह रहा था। जबकि पुत्र व पुत्री से अलग उसके पिता दिल्ली में रह रहे हैं।
बहन की मौत के बाद भाई व पुलिस के द्वारा भी उसके पिता को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई है। इधर, घटना को लेकर आसपास के लोग हतप्रभ है। दरअसल दोनों भाई-बहन खुद की लाचारी को छुपाते हुए आर्थिक तंगी से निबटने के उद्देश्य से ट्यूशन पढ़ाने के साथ-साथ लोगों से मिलजुल कर रहता था।

कोई टिप्पणी नहीं